तूफान मेल न्यूज कुल्लू। लुहरी जल- विद्युत परियोजना के निर्माण हेतु पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की 9वीं बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कुल्लू मे उपायुक्त कुल्लु आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशान्त सरकैक ने पूर्व मे हुई बैठक मे प्रेषित विभिन्न मदों जिनमें मकानहीन प्रभावितों को मकान निर्माण हेतु चिन्हित भूमि शीघ्र उपलब्ध करवाना, देहरा व नित्थर पंचायत के

लिए पेयजल योजना का निर्माण शीघ्र कराना, परियोजना में जो रास्ते टूटे हैं वहां सड़क का निर्माण जल्दी करवाना, श्मशान घाट का निर्माण करवाना, परियोजना में लोगों को रोजगार देना, प्रदूषण से फसलों को होने वाले नुकसान बारे मुआवजा देना तथा अन्य मद्दों पर भी बैठक में जानकारी दी। सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा लुहरी परियोजना के प्रभावितों को जो भी उपयुक्त मुआवजा इत्यादि देना है या किसी का मकान आदि बारे में मकान अगर उजड़ गया है तो बनाने बारे या उसके लिए धन शीघ्र उपलब्ध करवाने व इस परियोजना से प्रभावित परिवारों को रोजगार व वितिय सहायता जल्दी से जल्दी दिलाने बारे आग्रह किया।

उपायुक्त कुल्लू ने उपमण्डल अधिकारी मनमोहन सिंह को निर्देश दिये कि 10 जुलाई- 2023 तक सभी लोगों के दस्तावेज व अन्य कोई भी कार्यवाही जो लम्बित है को पूर्ण कर उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा दें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा, एलएओ अश्वनी सूद, अलका जायसवाल, डीएफओ आनी, व गैर सरकारी सदस्य सरोज बाला, मोहन लाल, सुनीता, तारा सिंह व जितेन्द्र सहित अन्य भी उपस्थित रहे।