तूफान मेल न्यूज,पतलीकूहल । कुल्लू मनाली में शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है। टीवी शो ‘रोडीज़’ शूटिंग के लिए पूरी टीम मनाली पहुंच गई है वही बॉलीवुड स्टार सोनू सूद रोडीज की शूटिंग के लिए बड़ागढ़ रिसोर्ट में रुके हुए हैं। शनिवार को अभिनेता सोनू सूद फुर्सत के पलों में अपने दोस्त आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर व उनके दोस्तों से मिले।

फिल्म यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह तक मनाली और लाहुल की वादियों में टीवी शो की शूटिंग की जाएगी। ताज बड़ागढ़ रिजोर्ट के संचालक नकुल खुल्लर ने कहा कि एक सप्ताह तक मनाली और लाहुल की हसीन वादियों में टीवी शो रोडीज के सीन फिल्माएं जाएंगे। वही सोनू सूद ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल में कसरत की वीडियो भी डाली है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस दौरान नकुल खुल्लर, लॉरेंस स्कूल सनावर के हेड मास्टर हिम्मत ढिल्लो , रमन ढिल्लो, आफरीन ढिल्लो, गुनाल खुल्लर सोनू सूद से मिले।
