कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी), एनएचपीसी और निदेशक (जनरेशन- सिविल), केएसईबी लिमिटेड,समझौता ज्ञापन दस्तावेज के साथ

Spread the love

नीना गौतम कुल्लू। केएसईबी लिमिटेड की चल रही परियोजनाओं और आगामी परियोजनाओं की डिजाइन की जांच के लिए ओनर्स इंजीनियर के रूप में केएसईबी लिमिटेड को परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए 16 जून , 2023 को एनएचपीसी लिमिटेड और केएसईबी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस समझौता ज्ञापन पर श्री रजत गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी), एनएचपीसी और श्री राधाकृष्णन जी, निदेशक (जनरेशन- सिविल), केएसईबी लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से पहले, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, केएसईबी लिमिटेड के साथ एक संक्षिप्त बैठक भी की गई, जिसमें उन्होंने इस कार्य हेतु केएसईबी के साथ जुड़ने के लिए श्री आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी की सराहना की। उन्होंने एनएचपीसी के तकनीकी कौशल और विशेषज्ञता पर दृढ़ विश्वास और निष्ठा के बारे में विचार व्यक्त किए। यह समझौता ज्ञापन क्लीन एनर्जी ट्रैन्ज़िशन की दिशा में एक समर्थन के रूप में अधिक तकनीकी-व्यावसायिकता के व्यवहार्य तरीके से राज्य की जलविद्युत क्षमता का तेजी से विकास करने के लिए केएसईबी और एनएचपीसी की एकजुटता पर जोर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!