तूफान मेल न्यूज, रामपुर।
हिमाचल प्रदेश में अभी मनोहर हत्याकांड का धुंआ ठंडा भी नहीं हुआ है और शांत प्रदेश में एक और सनसनी खेज बारदात सामने आई है। अब रामपुर उपमंडल के कुमारसैन में एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ हर। लाश गली सड़ी हालात में झाड़ियों के बीसीज मिली है। बताया जा रहा है कि युवक 13 दिन से लापता था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक कुमारसैन के भराड़ा गांव का रहने वाला था, जो बीते 2 जून से लापता था।
परिजनों ने युवक की कुमारसैन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तेरह दिन से लापता दिलीप कुमार की तलाश लाश सड़ी-गली हालत में झाड़ियों में मिली।
थाना पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन तेरह दिन बाद दिलीप की लाश गांव के पास पानी टैंक के बाहर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामला हत्या का है या फिर फिर मामला कुछ और है यह अब पुलिस जांच में पता चलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।