तूफान मेल न्यूज,पतलीकूहल। थाना पतलीकूहल के अंतर्गत कुल्लू-मनाली के मध्य स्थित डोभी पुल के नीचे नदी में युवक का शव मिला है । जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का शव पुल के नीचे पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया । थाना प्रभारी पतलीकूहल राजीव लखन पाल ने जानकारी देते हुए कहा की प्रथम दृश्य में शब दो-तीन दिन पहले का लग रहा है उन्होंने कहा कि युवक के सिर पर चोट भी लगी है जो पानी में वहकर पत्थर से टकराने पर भी लग सकती है ऐसा भी हो सकता है कि युवक कहीं ओर से वहकर यहां पहुंचा हो । मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्ट-मॉर्टम के बाद चलेगा । मृतक का शरीर शिनाख्त के लिए कुल्लू अस्पताल के शवगृह ले जाया जा रहा है ।
ब्यास नदी ने उगल अज्ञात व्यक्ति का शव
