तूफान मेल न्यूज ऊना।
हिमाचल के ऊना में एक महिला को स्कूटी चालक रौंदा जिस कारण उसकी मौत हो गई।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार सूबे के जिला ऊना स्थित थाना क्षेत्र हरोली के तहत एक स्कूटी चालक ने किनारे अपने पति के साथ खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी। इस हादसे से घायल हुई महिला को इलाज के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई। थाना हरोली की एक पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सरोज कुमारी पत्नी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। सरोज लोहारली गांव की रहने वाली थी।
स्कूटी ने रौंदी महिला हुई मौत
