तूफान मेल न्यूज सैंज। हिमाचल के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पर्यटकों का एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया जिसमें चार पर्यटकों को चोटें आई है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। यह पर्यटक गुजरात थे जो रविवार की सुबह अपना वाहन लेकर शांघड़ से बरशांघड़ वाटरफाॅल के लिए निकले।
पर्यटक पूरा दिन वाटरफॉल और आसपास के दर्शनीय स्थलों को निहार कर शाम 4:00 बजे के बाद वापस लौटे लेकिन ये लोग बरशांघड़ से महज आधा किलोमीटर का सफर ही कर पाए थे कि बरशांघड़ के समीप स्थित नाले को पार करते हुए वाहन पुलिया पर अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण वाहन नाले में गिर गया। सभी पर्यटकों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वाटरफॉल देखने गए पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,चार जख्मी
