तूफान मेल न्यूज ,धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक मासूम बच्ची की बावड़ी में डूबने से दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची पानी भरने गई थी इस दौरान बच्ची बावड़ी में गिर गई जिस कारण उसकी मौत हो गई।
मासूम की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसा ग्राम पंचायत भुआणा के तहत आने वाले घेड़ गांव के वार्ड नंबर-3 में पेश आया है।
घेड़ निवासी संजय कुमार की 9 वर्षीय बेटी गांव के अन्य बच्चों के साथ शाम को गांव के नजदीक बावड़ी में पानी लेने के लिए गई थी। अन्य बच्चे बावड़ी के पास ग्राऊंड में खेल रहे थे।
इसी दौरान बावड़ी से पानी भर रही बच्ची का पांव फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे जब बावड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने मासूम को डूबते हुए देखा। बच्चों ने शोर मचाया और शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
मासूम बच्ची बावड़ी में डूबी हुई मौत
