तूफान मेल न्यूज बंजार। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दो हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिला के तहत उपमंडल बंजार में पेश आए अलग-अलग हादसों में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई तथा दूसरा पांव फिसलने से नीचे गिर गया जिससे उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
पहले मामले में उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली तीर्थन घाटी के गहीधार नामक स्थान पर एक व्यक्ति की तीर्थन नदी में डूबने से मौत हो गई। महेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह (35) खनाग उपमंडल आनी घूमने के लिए अपने मित्रों व सगे संबंधियों के साथ तीर्थन घाटी में आया था।
जबकि दूसरा मामला सैंज घाटी की गाड़ापारली पंचायत के मझाण गांव का है। यहां चित्र सिंह (62) पुत्र दुनी चंद गांव घाट डाकघर ब्रैहिण ग्राम पंचायत भलाण-2 तहसील सैंज जिला कुल्लू घाटी के दुर्गम क्षेत्र मझाण गांव में मिस्त्री का काम करता था। वह काम करती बार छत से गिर गया और घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर शवों के पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं।