तूफान मेल न्यूज। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक महिला ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने मानसिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया।महिला अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई है। वही पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमंडल पांवटा साहिब स्थित तारूवाला में 38 वर्षीय कमलेश पत्नी अश्विनी कुमार लंबे समय से तनाव में चल रही थी जिसका उपचार यमुनानगर से चल रहा था।
हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत
उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चंबा निवासी कल्याणू पुत्र मोजी राम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने हाइड्रा मशीन को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
घर के अंदर घुसी बस एक बुजुर्ग की मौत
चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर त्यूड़ी के पास आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां एक बस घर के अंदर घुस गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि अन्य बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान पदम शर्मा (75) निवासी बसाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।