भांग से बढ़ती है सेक्स पावर,केंसर के लिए भी रामबाण,हिमाचल में बन रही है दवाई

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
भांग का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। भांग के पौधे में 200 से अधिक केमिकल मौजूद हैं इस पौधे में 200 से ही अधिक बीमारियों को खत्म करने की क्षमता है। आयुर्वेद व कई वैज्ञानिक पहले ही दवा कर चुके हैं कि भांग का पौधा मनुष्य को निरोग रखता है। अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि भांग के पौधे में मौजूद केमिकल में सेक्स पावर भी मौजूद है। हिमाचल में ही भांग के पौधे से सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए भांग से दवाई बनाई जा चुकी है और बाकायदा आयुर्वेदा ने इस पर मोहर लगाई है।

हालांकि यह दवाई एवं उत्पाद उत्तराखंड के भांग के पौधे से बनाए गए हैं। क्योंकि हिमाचल में तो भांग पर प्रतिबंध है। यह उत्पाद केन्रमा हेंप कंपनी फतेहपुर कांगड़ा की इनकेयर लेव में निर्मित हो रहा है। इस हेंप कंपनी के को-फाउंडर केशव अग्रवाल व रोहित चौहान का दावा है कि भांग के पौधे में कई गुण है। यदि प्रदेश में भांग की खेती ओपन हो जाती है तो सैंकड़ों उत्पाद इससे तैयार किए जा सकते हैं और वे सस्ते भी पड़ेंगे। क्योंकि अभी उन्हें भांग का रॉ मटीरियल उत्तराखंड,मध्य प्रदेश जैसे अन्य प्रदेशों से लाना पड़ रहा है। रोहित चौहान ने पांच साल तक युरोप में भांग के उपर स्टडी की है और अब हिमाचल आ गए हैं। जबकि केशव अग्रवाल ने एमबीए कर रखा है। इस हेंप कंपनी में अभी जो उत्पाद तैयार हो रहे हैं उसमें
हेंप सीड ऑयल जो वीपी,डायविटीज,शुगर,ह्रदय रोग जैसी कई बीमारियों को खत्म करता है। जबकि पेन ऑयल उत्पाद से हर प्रकार का दर्द ठीक होता है।


पेन बाम सर दर्द,माइग्रेन को खत्म करता है। कंपनी द्वारा भांग से निर्मित मनमत रस सेक्सयूयल पावर को बढ़ाता है जबकि इससे संबंधित बीमारियों को भी खत्म करता है। हेंप कुंकुमारी फेस ऑयल है जो झुर्रियां आदि के लिए प्रयोग किया जाता है।
केनाविस केन्रमा एक्स्ट्रा टॉयल केंसर के लिए,स्ट्रेस के लिए,नींद के लिए व मिर्गी के दौरे के लिए रामबाण है। इसके अलावा भांग से शेंपू, क्रीम व लोशन आदि कई उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!