हिमाचल में भांग से बन रहे हैं जूते सहित 200 उत्पाद
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल में वेशक भांग की खेती प्रतिबंधित है और अब इसे भांग की खेती को वैध करने की कबायद शुरू हुई है,लेकिन उत्तराखंड की भांग से हिमाचल में भांग के जूते सहित 200 उत्पाद निर्मित हो रहे हैं। खास बात यह है कि भांग से बनने बाली पुलें तो सदियों से बनती आ रही है लेकिन स्पोर्ट्स शूज पहली बार नजर आए हैं।
देखिए वीडियो,,,

यह उत्पाद इट्स हेंप कंपनी बना रही है। कांगड़ा में चलने बाली इस कंपनी के फाउंडर सृजन शर्मा का कहना है कि यदि हिमाचल में भांग की खेती को वैध किया जाता है तो इसके कई फायदे हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और देश की मार्किट में हेंप प्रोडक्ट सस्ते भी होंगें। उनके अनुसार सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और यहीं पर भांग की खेती भी होगी और यहीं भांग से बनने बाले उत्पादों के निर्माण के लिए उद्योग भी लगेगें।
उन्होंने बताया कि अभी तक वे अपने उत्पादों को बनाने के लिए उत्तराखंड से भांग का रॉ मटीरियल बुलाते है जिस कारण यह उत्पाद मंहगे पड़ रहे हैं। आज यहां कुल्लू के अटल सदन में प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी ने भांग की खेती को वैध करवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सुझाब मांगे। इस अवसर पर यहां भांग निर्मित कई उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।