तूफान मेल न्यूज मंडी।
हिमाचल प्रदेश में बरसात आने से पहले ही बादल फटने की घटना सामने आई है। प्रदेश में मंडी जिले के धर्मपुर के मंडप में बादल फटने से नुकसान की सूचना है। बादल फटने से जेसीबी मशीन गयूण खड्ड में बह गई। वहीं पुल के पिलर में लगी करीब 200 लोहे की प्लेटें मलबे में दब गईं। गयूण-द्रमण सड़क पर पुल का कार्य चला रहा था। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। गौर रहे कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में तीन दिन बारिश की संभावना जताई है। वहीं इस दौरान उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 12 से 14 जून तक निचले, मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
फटा बादल: हिमाचल में बरसात आने से पहले ही फटा बादल,जेसीबी बही
