क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बोले ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर घर बैठे आएगा चालान
तूफान मेल न्यूज ,नाहन।
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में थाना पुलिस और रोड सेफ्टी क्लब की बार-बार अपील के बावजूद वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से बाज नहीं आ रहे हैं। हरियाणा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र में अभी भी अधिकतर वाहन चालक बगैर हेलमेट के नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर रोड सेफ्टी क्लब काला अंब के अध्यक्ष सोमनाथ ने प्रेस बयान जारी किया है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की अनदेखी से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब और पुलिस के बार-बार आह्वान के बावजूद लोग दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही काला आम रोड सेफ्टी क्लब मोबाइल कैमरा से ऐसे लोगों की फोटो गाड़ी के नंबर सहित खींचकर ट्रैफिक पुलिस को भेजेगा। यही नहीं सोमनाथ में यह भी कहा कि खुद की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस बात से निश्चिंत रहें कि उनका रोक कर चालान किया जाएगा बल्कि उनकी गाड़ी का चालान ऑनलाइन या फिर सीधे घर पर पहुंचेगा।
सोमनाथ ने कहा अपील जारी करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक ना केवल खुद के सर पर बल्कि अपने पीछे बैठे व्यक्ति के सिर पर भी हेलमेट जरूर पहनाए। सोमनाथ वाहन चालकों से अपील करते हुए यह भी कहा कि आप आप सिटी में एंबुलेंस फायर वाहन को पहले रास्ता दे। उन्होंने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि सड़क पर नागरिक सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाने में पुलिस और क्लब का सहयोग करें।
सावधान बगैर हेलमेट वालों पर अब रोड सेफ्टी क्लब काला अंब रखेगा कैमरे से नजर
