स्कैनर की रीडिंग स्लो होने के कारण लग रहा जाम लोग परेशान
तूफान मेल न्यूज ,पतलीकूहल।
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे डोहलुनाला टोल प्लाजा में लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । फास्टैग स्कैनर रीडिंग स्लो होने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा । यह जाम डोभी से टोल प्लाजा तक लगा रहा । गोर रहे की पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों में गर्मी की छुट्टियां पढ़ चुकी है जिस कारण पर्यटक सीजन शुरू हो गया है । जिससे से हजारों की सख्या में पर्यटक मनाली आ रहे हैं जिस कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है और टोल प्लाजा में फास्टटैग स्कैनर की स्लो रीडिंग से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । पिछले साल भी नए साल के उपलक्ष में टोल प्लाजा में ऐसी दिक्कत आने से पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी । वही दिल्ली से आए हुए पर्यटक रोहित, सन्नी, ज्ञान हरियाणा से आए पर्यटक सुमित, रेनू, कविता, अमित, राजा, कुमार, हेमराज टोल प्लाजा पर बेहतरीन सुविधा ना देने पर एतराज जताया । वही पर्यटकों ने कहां की सभी जगह से डोहलुनाला टोल प्लाजा का शुल्क सबसे अधिक है और सुविधाएं न के बराबर ।