तूफान मेल न्यूज मैक्लोडगंज। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक 16 वर्षीय किशोर की नाले में डूबने से मौत हो गई है। यह घटना धर्मशाला के मैक्लोडगंज में घटी। मृतक की पहचान 16 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिद्धार्थ का परिवार वर्तमान में मैक्लोडगंज के मीठा नाला में रहता था। मूल रूप से यह परिवार दार्जिलिग का रहने वाला है। सिद्धार्थ दसवीं कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस के अनुसार वीरवार शाम करीब साढ़े चार बजे सिद्धार्थ अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए नाले में उतरा। इस दौरान सिद्धार्थ नाले में डूब गया। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस की ओर से मृतक नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।