तूफान मेल न्यूज नाहन।
शहर में पार्किंग कमाई का नहीं सुविधा का जरिया बनाया जाएगा। यह बात आज नाहन रोड़ सेफ्टी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कही। नरेंद्र तोमर ने कहा कि शहर को सड़क सुरक्षा के नजरिए से वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों को चलाते हुए हेलमेट हॉट फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाने को लेकर अवेयरनेस मुहिम भी चलाई जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार को सदर थाना कोतवाल राजेश पाल की अध्यक्षता और सड़क सुरक्षा क्लब के ऑफिशियल सचिव ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दिनेश की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा क्लब के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सदर थाना में आयोजित की गई थी।

बैठक के बाद उपस्थित वरिष्ठ जनों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र तोमर का नाम अनुमोदित किया गया। जिस पर सबने सहमति देते हुए उन्हें रोड सेफ्टी क्लब का अध्यक्ष चुना।
वही थाना प्रमुख राजेश पाल के द्वारा रोड सेफ्टी कलंकी एस ओ पी के बारे में नवनियुक्त अध्यक्ष को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब तथा ट्रैफिक पुलिस का बेहतर सामंजस्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है।
नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी शहर के लोगों के द्वारा उन्हें सौंपी गई है उसे वे बेहतर तरीके से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में रहे रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने भी बेहतर कार्य किया था। उनके द्वारा किए गए कार्य और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हुए प्रयास प्रशंसनीय रहे हैं। नरेंद्र तोमर ने कहा कि उनका भी प्रयास रहेगा कि शहर में ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग कर सड़क सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमित रूप से दफ्तर अथवा फैक्ट्री में काम करने जाते हैं उन्हें बार-बार वाहन चेकिंग की प्रक्रिया से ना गुजरना पड़े इसको लेकर तीन-तीन महीने के स्टिकर वाहन पर चिपकाए जाएंगे। तोमर ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्य बना दिए गए हैं जल्द ही पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जाएगा।
रोड सेफ्टी क्लब की नई कार्यकारिणी में बल्कि श्रुति आराधना राणा शाकिर खान करण चौहान शाहिद खान मदन सूर्यवंशी राजेश सैनी वीरेंद्र पासी संजय ठाकुर, संजय चौहान, विजय ठाकुर सचिन ठाकुर ,विक्रम ठाकुर रुद्राक्ष शर्मा ,संजय ठाकुर सहित 17 सदस्य बनाए गए हैं।