तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बिजली महादेव रोपवे को लेकर कुछ पंचायतो प्रतिनिधि उग्र हो गए हैं। बीते दिनों खराहल घाटी की कुछ पंचायत के प्रतिनिधियों ने ढालपुर में इस रोपवे का समर्थन किया था। तो वहीं अब पुईद और जिया पंचायत के प्रतिनिधि इस रोपवे के लगने का विरोध कर रहे हैं। दोनो पंचायत के प्रतिनिधियों का कहना है कि जहां से रोपवे लग रहा है। वह सीधा बिजली महादेव तक लगेगा और सैलानी रोपवे से ही आएंगे और इसी से ही वापस चले जाएंगे। ऐसे में खराहल घाटी की जनता को इसका कोई फायदा नहीं होगा। पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद और जिया पंचायत के संजीव कुमार ने इसी विषय को लेकर ढालपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।

पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद का कहना है कि जिन पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बीते दिनों इस रोपवे का समर्थन किया गया है। वह आज अपना सुर बदल रहे हैं। क्योंकि साल 2021 के अप्रैल माह में खराहल घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी और उसमें सभी ने एक स्वर में यह पारित किया था कि यहां पर रोपवे पर नहीं लगाया जाना चाहिए। इसके लिए बकायदा उन्हीं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। लेकिन अब सरकार बदल गई और वे अब किसी और का सुर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि रोपवे से खराहल घाटी का विकास होगा। तो उन्हें ग्राम सभाओं का आयोजन करना चाहिए। उसमें जनता बिल्कुल साफ कर देगी कि इस रोपवे से घाटी के लोगों को फायदा होगा या नहीं।
देवता बिजली महादेव ने देववाणी में यह साफ किया है कि उन्हें रोपवे बिल्कुल भी नहीं चाहिए
वही जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि बीते दिनों देव कार्यक्रम में एक बार फिर से देवता बिजली महादेव ने देववाणी में यह साफ किया है कि उन्हें रोपवे बिल्कुल भी नहीं चाहिए। जब खराहल घाटी की जनता इसका विरोध कर रही है। तो सरकार को भी इस बारे में चिंतन करना चाहिए। प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि वे पहले पंचायत प्रतिनिधि हैं और जनता की आवाज को उठाना उनका पहला कर्तव्य बनता है। ऐसे में जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक इस रोपवे का विरोध किया जाएगा।