तूफान मेल न्यूज कुल्लू। इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन शर्मा ने कहा है कि जब-जब विकास के कार्य शुरू होते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपने समय में भाजपा विजली महादेव रोपवे की डीपीआर भी तैयार नहीं कर सके अब जब सीपीएस सुंदर ठाकुर ने रोपवे बनाने की सारी औपचारिकता पूरी की है तो भाजपा के लोग विरोध में आ गए हैं। उनके साथ इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत,राज्य महासचिव सुरेंद्र शोंडा,चुनी लाल जिला प्रधान भी मौजूद रहे।

कुल्लू में आज चहुमुखी विकास हो रहा है। जिला को पर्यटन हब बनाने के लिए जो सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं और जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में जो पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं इससे पूरे कुल्लू जिला के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विजली महादेव रोपवे का जो प्रयास सुंदर ठाकुर कर रहे हैं उससे कुल्लू जिला का अथाह विकास होगा और लोगों को सीधे तौर पर रोजगार व रोजीरोटी के साधन खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान जब विजली महादेव रोपवे बन रहा था तब यही लोग विजली महादेव रोपवे के समर्थन में थे लेकिन आज जब रोपवे बन रहा है तो वोही लोग विरोध कर रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि यह लोग विकास नहीं चाहते हैं वे सिर्फ अपना विकास चाहते हैं न कि क्षेत्र का। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से कुल्लू शहर में खासकर भुंतर से लेकर अखाड़ा बाजार तक पर्यटन की दृष्टि से सूखा पड़ा है। लेकिन अब सुंदर सिंह ठाकुर ने यहां पर्यटन में नए पंख लगाने शुरू किए हैं। चाहे पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग हो,गोरु डुघ का विकास हो या फिर विजली महादेव रोपवे हो इससे कुल्लू के पर्यटन को चार चांद लगेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को आज विरोध करना है तो मंहगाई का विरोध करें,मनरेगा में लगे कट का विरोध करना चाहिए। जब जब विकास को रोकने के लिए देवी-देवताओं का नाम लिया तो उनको उसका परिणाम भुगतना पड़ा है और कुल्लू के विकास भी रुका है। उन्होंने कहा कि देवी-देवता विकास के विरोधी नहीं होते हैं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से ही विकास होता है। उन्होंने कहा कि जब-जब विकास की बात होती है तो भाजपा के पेट के दर्द में होती है।