तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल में मौसम आज मौसम मिलाजुला रहने बाला है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 4 व 5 जून को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहेगा। मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।
वहींm, शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। रोहतांग दर्रा सहित शिंकुला दर्रा व सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। जिला कांगड़ा में लगातार हो रही बारिश से लोगों को शुक्रवार दोपहर राहत मिली है। शुक्रवार सुबह भी जिले में बारिश का दौर जारी था, लेकिन दोपहर बाद बारिश रुकने के साथ कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली।
हिमाचल के प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में 9.9, सुंदरनगर में 14.9, भुंतर में 13.5, कल्पा में 5.6, धर्मशाला में 14.2, ऊना में 16.2, नाहन में 16.9, केलांग में 3.7, पालमपुर में 12.8, सोलन में 14.0, कांगड़ा में 16.7, मंडी में 15.5, बिलासपुर में 17.0, हमीरपुर में 17.1, चंबा में 15.1, डलहौजी में 9.0, नारकंडा में 5.2, भरमौर में 10.0, रिकांगपिओ में 8.8, पावंटा साहिब में 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल के प्रमुख स्थानों का अधिकतम तापमान
शिमला में 18.2, डलहौजी में 16.0, चंबा में 26.8, केलांग में 11.7, धर्मशाला में 23.0, कांगड़ा में 25.7, भुंतर में 20.2, हमीरपुर में 30.6, सुंदरनगर में 21.6, बिलासपुर में 23.0, कल्पा में 13.5, नारकंडा में 12.0 और कुफरी में 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा।