तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में कई सवारियां जख्मी हुई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला शिमला जिले के रोहड़ू में पेश आया है। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की बस रोहड़ू के तांगणू से चिड़गांव जा रही थी।

इसी दौरान अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। वहीं हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें से 40 के करीब यात्री जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू पहुंचाया गया है। वही बताया जा रहा है कि जैसे ही बस की ब्रेक फेल हुई चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे बस गहरी खाई में जाने से बच गई।