Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से अब भूस्खलन होने लगा है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के हुरला में लैंडस्लाइड होने से चट्टाने व पत्थर नीचे की तरफ की गिरे।
इस घटना में प्राइमरी स्कूल को भारी नुकसान हुआ है। जबकि यहीं पर होमगार्ड कंपनी कमांडर ऑफिस को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि यह घटना सुवह करीब छह बजे घटी जिस समय स्कूल व होमगार्ड कार्यालय में कोई नहीं था अन्यथा बड़ी घटना घट जाती। हुरला से एपेक्स के पूर्व चेयरमैन टहल सिंह राणा ने बताया कि लगातार यहां लैंडस्लाइड हो रहा है जिस कारण बच्चों को स्कूल में प्रवेश करवाना खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड से स्कूल की सुरक्षा दीवार, शौचालय व अन्य कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। इसी तरह होमगार्ड कार्यालय भी खतरे में पड़ गया है।