तूफान मेल न्यूज, मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग में एचआरटीसी की एक बस हादसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस करीब 300 फुट नीचे की तरफ लुढ़की पेड़ में टकराने से बस रुक गई। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि इसमें 45 सवारियां सवार थी जिन्हें चोटें आई हैं।
गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एचआरटीसी बस हादसे का शिकार कैसे हुई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के तहत करसोग में गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे के करीब यह हादसा पेश आया। HRTC की बस करसोग से मैडीं जा रही थी कि जैसे ही विजयपुर के पास पहुँची तो सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा गिरी।
हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित करीब 45 लोग सवार थे जिन्हे हल्की चोटें आई हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचित किया गया। जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।
बॉक्स
वहीं दूसरी घटना हरियाणा के करनाल में घटी जहां डबल डेकर चलती बस में आग लग गई। यह घटना दहा गांव के पास तब घटी जब बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी। चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस रोकी और सभी 45-46 सवारियों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद बस पूरी तरह से खाक हो गई। बस का पहले टायर फटा उसके बाद आग लग गई।