तुफाम मेल न्यूज ,कुल्लू।
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II में चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा -2023’ के अंतर्गत 31 मई, 2023 को परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने पार्बती कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया । तत्पश्चात परियोजना प्रमुख ने सभी कार्मिकों से यथा संभव कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगा के कार्यालय परिसर को सुंदर बनाने की अपील की। इस अवसर पर रंजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक), साजन मोइददीन, महाप्रबंधक (यांत्रिक), श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।