तूफान मेल न्यूज़,मनाली।
थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वन बिहार पार्किंग समीप फायर स्टेशन मनाली में एक गाड़ी की तलाशी ली तो दिलजोत सिंह विर्क (29 वर्ष) पुत्र श्री नवदीप सिंह विर्क निवासी संगतपुरा डाकघर व तहसील समाना ज़िला पटियाला (पंजाब) के कब्जा से 08 ग्राम अफ़ीम व 06 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।
अफीम व ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
