कसुम्पटी चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल निलंबित,नावालिग की मौत जांच में बरती लापरवाही

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता 17 वर्षीय नाबालिग अभिषेक की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में रविवार को कसुम्पटी चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल पर निलंबिन की गाज गिर गई है। इन पर मामले की जांच के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। अभिषेक का शव शनिवार को पुलिस चौकी से महज कुछ फासले पर पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों सहित लोगों ने देर रात एसपी दफ्तर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए थे
परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम नहीं कर रही है। परिजनों के मुताबिक अभिषेक की हत्या हुई है। मृतक नाबालिग के दादा ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का शक था, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, हंगामा बढ़ता देख एसपी शिमला संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत किया।
शिमला में रह रहा था सिरमौर का युवक

मृतक नावालिग सिरमौर जिले का था जो शिमला में रह रहा था। शनिवार दोपहर शहर के साथ लगते कसुम्पटी इलाके में बीते 28 दिनों से लापता युवक का शव मिला है।
नावालिग का शव पुलिस चौकी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर ही था। बावजूद इसके पुलिस की इस नजर नहीं पड़ी। मृतक के परिजन मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!