Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में शनिवार को मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विधिवत शुभारंभ किया । विवाद के चलते काफी समय से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां बंद थी।
यहां पर पर्यटन विभाग ने विवाद को खत्म करने के लिए सरकारी साइट देखी, जिसे तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण कर पास कर दिया और अनुमति के लिए सरकार को भेजा था। जहाँ बुधवार इस साइट के लिए सरकार से अनुमति मिल गई थी। गौर रहे की पहले निजी साइट से पैराग्लाइडिंग उड़ान भरते थे, जिसकी एवज में मालिक को प्रति उड़ान 150 रुपये देय करना
पड़ता था। अब डोभी में सरकारी साइट का विधिवत शुभारंभ होने के बाद पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन में खुशी की लहर है। विधायक भुवनेश्वर गौड के आग्रह पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी अनुमति प्रदान की थी ।
जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीओ) सुनैना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस साइट में बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट की तर्ज पर पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं का आयोजन भी आने वाले भविष्य में किया जाएगा । जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । वही विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा की डोभी फ्लाईन पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग होने से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और स्थानीय पंचायतों को लाभ मिलेगा । इस दौरान माउंट्रेनिंग संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी, पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखन पाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, अमन शर्मा, डिंपल नेगी, राकेश ठाकुर, चांद स्वरूप राणा, हीरालाल वीभू, गोपाल भार्गव व स्थानीय पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।