तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। मनाली में रिवर राफ्ट पलटी और दो मिनट में सभी रेस्क्यू किए गए की खबर व वीडियो सोशल मीडिया में आजकल खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के कई बड़े प्लेटफार्म पर राफ्ट पलटने की यह वीडियो खूब वायरल हुई और ऐसा दर्शाया जा रहा है कि यह घटना आज ही घटी। जैसे ही कुछ सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर यह वीडियो वायरल हुई तो सभी पत्रकारों व संपादकों के कान खड़े हो गए और खबर की तलाश करने लगे। लेकिन यह खबर न तो कुल्लू में मिली और न ही मनाली में ऐसी घटना घटी। जब इस खबर की तह तक पहुंचने का प्रयास किया गया तो सच कुछ और ही सामने आया।
दरअसल यह वीडियो जिसमें राफ्ट पलटी व रेस्क्यू दिखाया गया है यह 16 मार्च 2018 का है।
इस डेट को यह वीडियो बाकयदा यू ट्यूब YouTube · Techy Films · 16-Mar-2018 को प्रकाशित हुआ है। जबकि पांच साल बाद फिर किसी ने यह शेयर किया और खबर ताजा बन गई जिसने कुल्लू के पूरे तंत्र व मीडिया को जगा रखा। आखिर सच यही है।
,,,देखें वीडियो जो 16 मार्च 2018 की है आज की नहीं