Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,केलांग
प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय उपयोजना के तहत समुचित धन की व्यवस्था की गई है| सड़क बिजली,पानी,स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है यह वाक्य लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने उपमंडल उदयपुर के ग्राम पंचायत उदयपुर व तिन्दी व भुजूण्ड गांव में जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही |
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत तिन्दी के भुजूण्ड गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क के निर्माण पर दो करोड पर की धनराशि व्यय की जा रही है | उन्होंने यह भी कहा कि तिन्दी ग्राम पंचायत के संपर्क मार्ग अगाहर से बाड़ा तक 7 लाख, लोहणी मार्ग पर 3लाख, बरोड़ केंण मार्ग पर 4 लाख, भुजूण्ड से रसयानी मार्ग पर 5लाख, बकरवाल मार्ग पर 5 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है| उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दी के भवन निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित किया जाएगा और बेहतरीन चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे |
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिन्दी के अतिरिक्त भवन के निर्माण पर भी 16 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी|
उन्होंने यह भी कहा कि मेला ग्राउंड तिन्दी के परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य पर एक लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है|
विधायक रवि ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में जिला लाहौल स्पीति का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है जिला में पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उन्नयन कार्यों पर विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है | उन्होंने यह भी कहा कि जिला को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं | साहसिक, शीतकालीन व धार्मिक पर्यटन को भी इको टूरिज्म के तहत बढ़ावा देने के लिए कारगर योजना के द्वारा जल्दी अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि युवाओं को भी स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके , और जिला के प्राकृतिक सौंदर्य व पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके |
ग्राम पंचायत प्रधान कमला देवी ने व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्यारेलाल ने शाल,टोपी व खतक पहनाकर विधायक रवि ठाकुर का स्वागत किया इस अवसर पर
उपमंडल अधिकारी नागरिक उदयपुर केशव राम, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य सुशील कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान तिन्दी कमला देवी,पूर्व प्रधान चंपा देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी वह भारी तादाद में ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे |