तूफान मेल न्यूज चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की बारदात सामने आई है और यह छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। बड़ी बात यह यह कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले चार छात्र उसी स्कूल के हैं और एक बाहरी छात्र है जबकि चार में से एक छात्रा का सहपाठी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पीड़िता के साथ आरोपियों ने कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस घटना से बच्ची सहमी हुई है। बताया जा रहा है कि यह छात्र उसे ब्लैकमेल करते थे।
जब वह छठी क्लास में पढ़ती थी तो गैंगरेप में आरोपी क्लासमेट के कहने पर उसने एक दुकान के गल्ले से कुछ रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे।
आरोपी उसे बात नहीं मानने पर डराने धमकाने लगा। यहीं से उसने बच्ची का शोषण करना शुरू कर दिया। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया। यहीं नहीं आरोपियों ने यह बात अपने बाहरी दोस्त को भी बताई और उसने भी बच्ची के साथ बलात्कार किया।
सातवीं में पढ़ने बाली छात्रा के साथ पांच नाबालिगों ने किया दुष्कर्म
