तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
आज 23 मई 2023 को सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | बैठक में 46वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के आयोजन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बतलाया कि संस्था का मूल उदेश्य उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, समाज सेवा तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है | इसी कड़ी में संस्था पूर्व की भांति इस बार फिर से आगामी जून माह में स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 जून से 21 जून 2023 तक कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में करवाने जा रही है | जिसमें लोकनृत्य, समूह नृत्य, लघुनाटक, प्रिंसेस सूत्रधार, लोक गीत तथा फिल्म गीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा | इस त्रिदिवसीय उत्सव में प्रतियोगिताओं के अलावा संस्था के कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी | इस कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन के लिए संस्था के सभी कलाकारों तथा सदस्यों ने जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है | इस हेतु दो उपसमितियों का गठन किया गया, जिसमें बाह्य व्यवस्था प्रबन्धन समिति में अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, मीडिया एवं जन सम्पर्क प्रभारी राजेश शानू, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव हितेश गोगी, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोएल, सुदेश कुमार व भारत भूषण आचार्य तथा आंतरिक व्यवस्था प्रबन्धन समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर की अध्यक्षता में सचिव प्रदीप कपूर, मोनिका सागर, यशोदा शर्मा, सीमा शर्मा व मंजुलता शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द को शामिल किया गया |