तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू के बजौरा में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है। यह घटना
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय मार्ग में बजौरा के पास घटी। एक एक नैनो कार एचआरटीसी बस से जा टकराई जिस कारण नैनो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और नैनो में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

युवक को घायल में कुल्लू अस्पताल लाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आई अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में पहुंचा दिया है,जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक युवक की पहचान 37 वर्षीय जिगिन्द्र निवासी झिड़ी के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है।