तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां राफ्ट पलटने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप बबेली कैंप के पास राफ्ट पलटने से यह घटना घटी। महाराष्ट्रा से पूरा परिवार कुल्लू-मनाली घूमने आया था

और यहां रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए ब्यास नदी में उतर पड़े लेकिन यह खुशी का मौका हंसते-खेलते तब मातम में बदल गया जब ब्यास में राफ्ट पलट गई। राफ्ट पलटने से महिला नदी में डूब गई और राफ्ट चालकों ने महिला को नदी से बाहर नदी से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया और तुरंत अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
