Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज नाहन।
सिरमौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मेडिसिनल और इंडस्ट्रियल परपज से लगाई जाएगी भांग -जगत सिंह नेगी
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में कैनबिस यानी भांग बड़ा हिस्सा बनने की तैयारी में आ चुकी है। प्रदेश सरकार मेडिसिनल और इंडस्ट्रियल परपज से लीगलाइज की गई भांग की खेती को जल्द ही झंडी देने की तैयारी में है। इसी कवायद के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वार 4 वर्ष पहले उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में शुरू की गई भांग की खेती का प्रारूप जाने के लिए प्रदेश से एक 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इस स्टडी टीम का जिम्मा राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपा गया है। जिसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर विधायक केवल पठानिया विधायक डॉक्टर हंसराज विधायक सुरेंद्र शौरी और एडवोकेट देवन खन्ना को शामिल किया गया है। कैनबिस स्टडी दल शनिवार को नाहन पहुंचा जहां उनका विधायक अजय सोलंकी विनय कुमार के द्वारा दल बल के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि कैनबिस औषधीय प्रभाव युक्त पौधा है। उन्होंने कहा भांग में साइकोएक्टिव कंपाउंड मौजूद होता है जोकि हाई संसेशन भी देता है। यही नहीं यह बायोमास और फाइबर का एक बड़ा स्त्रोत्र भी माना गया है। जगत सिंह नेगी का कहना है कि कैंसर जैसे रोग में यह बूटी प्रभावशाली साबित रही है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए यह शुरुआती चरण है जबकि उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में करीब 4 वर्ष पूर्व भांग की खेती को मान्यता दी गई थी। उन्होंने बताया कि हमारी टीम चार दिवसीय स्टडी दौरे पर है जिसमें 1 दिन उत्तराखंड तथा एक दिन मध्यप्रदेश में योजना के प्रारूप को स्टडी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन दोनों राज्यों की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से समझ कर प्रदेश में इसे अधिक से अधिक लाभप्रद बनाया जाएगा। इसकी खेती से रॉयल्टी कैसे और कितनी ली जानी है इसको लेकर भी जानकारियां जुटाई जाएंगी। यही नहीं यह टीम इन दोनों राज्यों में यह भी जानेंगे कि वहां के राज्यों ने इससे कैसे लोगों के लिए रोजगार परक बनाया है।
प्रदेश में हींग की खेती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हींग की खेती को लेकर भी वह जल्द पूरी जानकारी जुटाएंगे मगर फिलहाल सरकार का फोकस भांग की खेती और उससे राजस्व और लोगों को इससे अधिक से अधिक रोजगार मिल सके यह देखना ज्यादा जरूरी है
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी और विनय कुमार के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं सचिव रूपेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री नरेंद्र तोमर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी मनीराम पुंडीर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धीमान, यशवंत विहार महिला विंग अध्यक्ष प्रोमिला ठाकुर पार्षद राकेश गर्ग पूर्व पार्षद कपिल गर्ग उर्फ मोंटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।