Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
ग्राम पंचायत नग्गर के तहत माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर मेला ग्राउंड में शोभला बाणा फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय फेस्ट में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बुनाई सिलाई क्रोशिया प्रतियोगिता ,फैशन शो ,गायन और नृत्य प्रतियोगिता ,फिटनेस और बच्चों के लिए लेपटॉप चेलेंज प्रतियोगिता का आयोजन इन दो दिनों में किया जाएगा । शनिबार को प्रसिद्ध बागबान और बड़ागढ़ ताज ग्रुप फाइव स्टार रिसोर्ट एंड स्पा के निर्देशक नकुल खुल्लर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए वहीं उन्होंने
अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ पर्यटन को बढ़ाबा मिलता है वहीं यहां की समृद्ध संस्कृति, बेशभुषा ,खानपान तथा हथकरगा पर बुने जाने बाले उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच भी उपलब्ध होता है । वही पेंटिंग प्रतियोगिता के दो वर्गों में 10 से 13 साल की आयु वर्ग में पहले स्थान पर रोनक प्रधान, दूसरे स्थान पर मनन कुमार, तृतीय स्थान पर वीर विक्रम व 14 से अधिक आयु वर्ग में पहले स्थान पर संजना दूसरे स्थान पर वंशिका और तीसरे स्थान पर त्विशा को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । बुनाई प्रतियोगिता में 12 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें पहले स्थान पर सुनीता दूसरे स्थान पर कुसुम तीसरे स्थान पर गीता विजेता रही । क्रोशिया प्रतियोगिता में 14 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें पहले स्थान पर जयवंती, दूसरे स्थान पर सीमा, तीसरे स्थान पर निशा व विशेष
पुरस्कार से विमला देवी को पुरस्कृत किया गया । दिल्ली से आए हुए उड़ान रेडियो नेटवर्क जो कि देश का पहला ऐसा रेडियो चैनल है जिसे दृष्टिबाधित लोगो द्वारा चलाया जाता है उन्होंने भी मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के लिए चेप संस्था के प्रयासों की सराहना की है । वहीं इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान नग्गर प्रदीप ठाकुर सभी बार्ड सदस्य और भी कई गणमान्य इस समारोह में उपस्थित रहे । चेप संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट अपर्णा अग्रबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन की संस्था देश के हर कोने में जाकर वहाँ की संस्कृति और पारम्परिक खानपान और बेशभुषा के उत्थान में लगी महिलाओं सहित अन्य बर्गो को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है । युबा बर्ग को नशे से दूर रखने और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें
अपनी स्थानीय संस्कृति और प्रारम्पराओं के प्रति आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करती है ,वहीं उन्होंने अपनी सहयोगी संस्थाओं ग्राम पंचायत नग्गर और वहाँ के निबासियों का भी धन्यबाद किया है कि बिना उन की मदत से इस प्रकार का आयोजन करना मुश्किल था ।