तूफान मेल न्यूज, कुल्लू-मनाली। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी में चिट्टा का छोटा सरगना बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। अब S P साक्षी वर्मा का पंजा खुल गया है और इस छोटे बम के माध्यम से बड़ा धमाका होने बाला है। हालांकि इस छोटे बम से आजतक का सबसे बड़ा जखीरा देवभूमि में बरामद किया गया है लेकिन उम्मीद यह है कि इस चिटेरी बम के उगलने से अब इससे भी बड़े बम के धमाके का खुलासा होगा।

पर्यटन नगरी मनाली में एक चिट्टा सरगना से 266 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। यह चिट्टा बहुत मात्रा में है और एक ग्राम चिट्टा की कीमत 5 से 10 हजार बताई जा रही है जो यह माफिया बाजार में बेच रहे हैं। यहां बड़ी बात यह है कि एक ग्राम चिट्टा से ही कई बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है और कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं।
देखें वीडियो लिंक
सूत्रों के अनुसार अब एक ऐसा सरगना हाथ लगा है जो इससे भी बड़े सरगनाओं का राज खोल सकता है। अब देखना यब है कि S P साक्षी वर्मा का पंजा कहां तक दबोचने में कामयाब हो सकता है। फिलहाल यह चिट्टा माफिया 266 ग्राम चिट्टा के साथ सलाखों के पीछे डाल दिया है और आगामी जांच जारी है।