कन्याल की शिवाली ठाकुर का बतौर तहसीलदार चयन
तूफान मेल न्यूज मनाली। मनाली से साथ लगते कन्याल गाँव की शिवाली ठाकुर का बतौर तहसीलदार चयन हुआ है । हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में शिवाली ठाकुर के बतौर तहसीलदार चयन होने पर उन्होंने कुल्लू घाटी के ऊझी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 2017 की हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज की टॉपर शिवाली ठाकुर अभी मंडी में बतौर तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। यह उनका पांचवा प्रयास था जब उनका चयन हुआ। पंडोह के पास स्प्रेई गांव की शिवाली ठाकुर के पिताजी श्री राम चंद्र ठाकुर लोक निर्माण विभाग से अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी माता श्रीमती चंपा ठाकुर अध्यापिका है। शिवाली की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल और उसके पश्चात पंजाब विश्वविद्यालय से उन्होंने फिजिक्स में एमएससी की शिक्षा पाई है। शिवाली ठाकुर के पति दीक्षांत ठाकुर पहले से ही थुनाग में तहसीलदार कार्यरत हैं। बातचीत में शिवाली ठाकुर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही प्रशासनिक सेवाओं में काम करने में रुचि रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,पति व ससुर टेक चंद ठाकुर को दिया है जिन्होंने हर कदम पर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।