विजली महादेव सड़क चौड़ीकरण के दौरान नहीं हो रहा पानी का छिड़काव
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से विजली महादेव सड़क मार्ग पर स्थानीय जनता व पर्यटक परेशान है। यह आरोप प्रधान,उप प्रधान संघ ने लगाया है। आज पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद की अध्यक्षता में घाटी के पंचायत प्रतिनधि व स्थानीय लोग उपायुक्त कुल्लू से मिले। इस प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और समस्या को हल करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर सर चंद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से जनता व पर्यटक परेशान है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान धूल-मिट्टी से जहां पर्यटक परेशान है वहीं लोगों के घर व फसलों भरे खेत भी खराब हो रहे है लेकिन लोनिवि पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के समय सड़क पर बड़े-बड़े गढ़े पड़ रहे हैं जिस कारण पर्यटकों व आम लोगों के वाहनों के चैंबर टूट रहे हैं और गाड़ियों का अन्य नुकसान हो रहा है। यही नहीं राहगीरों को भी चलने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के दौरान निशानदेही में विभाग लीपापोती कर रहा है। उन्होंने कहा कि निशानदेही के दौरान कहीं ज्यादा कि कहीं कम जमीन ली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरक्षा के लिए जो डंगे दिए जा रहे हैं उनमें सामग्री का उपयोग निम्न स्तर का हो रहा है। उन्होंने उपायुक्त आशुतोष गर्ग से मांग की है कि विभाग को आदेश देकर इन समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा कोई अन्य रास्ता अपनाना पड़ेगा।