तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-II, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2023’ मना रही है। इस अवसर पर निर्मल सिंह, परियोजना प्रमुख ने 16 मई, 2023 को परियोजना के कार्मिकों को ‘स्वच्छता प्रतिज्ञा’ दिलाई। इस पखवाड़े के दौरान परियोजना द्वारा अपने सभी कार्यस्थलों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण / पौधारोपण, सफाई किट / सेनेटरी पैड वितरण, स्वच्छता जागरूकता के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।