Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
साउथ कोरिया में चल रहीं एशिया मास्टर्स गेम्स में हिमाचल के शिक्षक ने तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर देवभूमि का नाम रोशन कर दिया है। जिला कुल्लू की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के शिक्षक किशन ने रविवार को भाला फेंक प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीत था लेकिन सोमवार को ट्रिपल जंप में तीसरा स्वर्ण पदक झटका है।
दो दिन पहले उन्होंने एशिया मास्टर्स गेम्स में ही डिस्कस थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कई देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लाहौल-स्पीति जिला के दंदक गांव के रहने वाले किशन लाल ने कर्मभूमि कुल्लू के साथ अपने जिले का भी नाम चमकाया।
वह इस प्रतियोगिता में भाला फेंक के साथ डिस्कस थ्रो, ट्रिपल जंप और बाधा दौड़ में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। किशन लाल वर्तमान में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बजौरा में बतौर शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।