आसमानी बिजली गिरने से दो मकान व चार मवेशी जले

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,बंजार

कुल्लू के बंजार में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के मीटर में आग लग गई और मौके पर दो मकान जल गए। यह घटना बंजार के शनाड़ में घटी।
इस पूरी दुर्घटना में चार भेड़ों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लकड़ी के मकान होने के कारण आग तेजी से फैली और दोनों घरों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।
ये आग सुख देव पुत्र मोती राम, मोती राम, दलीप सिंह और तुले राम के घर पर लगी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के अधिकारी लेख राज ने बताया कि आग पर देर रात काबू पा लिया गया है। आग लगने से लगभग 75 लाख रुपए के नुकसान का हुआ है।

उधर मौके पर मौजूद हंस राज व सुख देव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार देर शाम वे अपने अपने घर पर मौजूद थे, उस समय मौसम खराब था तभी अचानक आकाशीय बिजली की वजह से हंस राज के बिजली में आग लग गई। फिर बिजली मीटर का बक्सा जो लकड़ी का बना हुआ था उसने एकदम आग पकड़ ली।
तेज हवा से लकड़ी के मकानों ने पकड़ी आग

उस समय तेज हवा चल रही थी जिस कारण यह आग साथ के तीन अन्य मकान में फैल गई। इस आगजनी में हंस राज के दो भेड़ जिंदा जल मर गए हैं। साथ ही उसका 20 लाख का नुकसान भी हुआ है। दलीप सिंह उपरोक्त का 20 लाख रुपए का नुकसान और सुख देव का 15 लाख रुपये का नुकसान व गिरी राज पता उपरोक्त के दो भेडू जिंदा जल कर मर गए हैं।

मकान में पलेनर,पावर टिलर,पावर चैन भी जल कर नष्ट हो गए हैं। इस आगजनी में प्रभावित परिवारों के जरुरी दस्तावेज व कागजात भी जल कर नष्ट हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!