तूफान मेल न्यूज ,नाहन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गईं है। यह घटना मंगलवार सुबह 5:00 बजे के करीब घटी। सिरमौर के संगडाह उपमंडल में लानाचेता- राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप मारुति 800 कार एचपी 16 A 1721 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है। कार में सभी लोग राजगढ़ की तरफ जा रहे थे कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर सभी को गाडी से बाहर निकाला गया। परंतु तब तक गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौत चुकी थी। उधर, संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई है।
हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा,दम्पति सहित चार लोगों की मौत
