तूफान मेल न्यूज ,पधर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ANTF की टीम ने पौने चार लाख से ज्यादा अफीम के पौधे नष्ट किए हैं।
थाना पधर के अंतर्गत ANTF कुल्लु टीम ने चौहार घाटी के गांव समालंग (रीडा) में खसरा नम्बर 1708 रकबा संयुक्त मालिकान के खेतों से कुल 36342 पौधे अफीम के बरामद कर नष्ट किए।इसके अलावा गांव समालंग (रीडा) में खसरा नंबर 1552 कुल 28778 पौधे अफीम व मुकाम,गांव पन्दौर में बन भूमि पर कुल 148306 पौधे अफीम बरामद किए। जिस पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत कुल तीन अभियोग थाना पधर,मंडी में दर्ज किये गए हैं।
रविवार को ANTF टीम कुल्लू , जिसमें निरीक्षक इंदर सिंह ,आरक्षी बबन कुमार तथा आरक्षी विनोद कुमार शामिल थे, ने तीन स्थानों पर रेड करके कुल 3,13,376 (तीन लाख तेरह हजार तीन सौ छिहतर) अफीम के पौधों को डिस्ट्रॉय किया तथा नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ तीन अभियोग दर्ज किए। विदित रहे की करीब एक सप्ताह पहले भी ANTF कुल्लू की टीम ने इसी घाटी में लगभग 4300 पौधे अफीम (खेती) के बरामद किए थे जिस पर दो अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत दर्ज किए थे। डीएसपी नारकोटिक कुल्लू हेम राज वर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।
3,13,376 से अधिक अफीम के पौधे किए नष्ट,ANTF ने मामले किए दर्ज
