Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आपसी तालमेल से सभी विभाग करें कार्य-उपायुक्त गर्ग
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज जिला परिषद सभागार में अंतर विभागीय मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों का शीघ्रता से निष्पादन सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण बहुत से विकास कार्य के निष्पादन में देरी होती है। बैठक में बताया कि छरुडू में प्रस्तावित गौ सदन के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है तथा भू हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल में जल भंडारण टैंक के लिए ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण प्राप्त कर लिया गया है।उपायुक्त ने अधिकारियों को बिजली महादेव रोपवे के निर्माण स्थल का पुनः संयुक्त निरीक्षण कर के एफसीए केस अपलोड कर दिया गया है। और भारत निर्माण के लिए 8 निर्माण कंपनियों द्वारा टेक्निकल निविदा के लिए क्वालीफाई किया गया है।उन्होंने कहा कि भूतनाथ आवाजाही के खोलने के लिए कार्य चल रहा है लोड कैसे किया जाएगा जिसके पश्चात 2 माह के अंदर इस कार्य को संपन्न किया जाएगा उन्होंने कहा कि रैला में विद्युत आपूर्ति योजना के लिए पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए जून के अंतिम सप्ताह तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि इस योजना क्रियाशील कर स्थानीय लोगों को लाभान्वित किया जा जा सके।
उन्होंने विद्युत व जलशक्ति विभाग को वाइल्ड लाइफ इंटरप्रिटेशन सेंटर जलोड़ी में विद्युत तथा जल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों को कूड़ा प्रबंधन के लिए स्थान चयनित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिनमें की बंजार में 5 बीघा की भूमि चयनित की गई है तथा जिया नामक स्थान पर भी 4 बीघा की भूमि चिन्हित कर ली गई है। इसी प्रकार आनी व निरमण्ड में तथा कुल्लु के नग्गर में भी भूमि का चयन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिले के दूर-दराज गांव में स्थित 44 ऐसे स्थान चिन्हित किये गए हैं जहां आरसीसी तथा प्रीफैबरीकेटेड पानी के टैंक निर्मित कर पाइप लाइन के साथ जोड़कर फायर हाइड्रेंट से कनेक्ट किए जाएंगे, ताकि आगजनी की किसी भी घटनाओं को रोका जा सके।