तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
आज माता वैष्णो देवी जगराता कमेटी कुल्लू सदन की बैठक देवधाम वाशिंग में रखी गई जिसमें पिछले जगराते के लेखा-जोखा के बारे में बैठक में सदस्यों को उसका ब्यौरा दिया जुलाई 2023 में होने वाले 19वें भागवती जागरण के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई माता वैष्णो देवी जगराता कमेटी की नई कमेटी गठित की जिसमें अध्यक्ष का कार्यभार खुशीराम वर्मा जी को सौंपा गया उपाध्यक्ष प्यार चंद वर्मा व रामप्रसाद शर्मा को सौंपा गया महामंत्री नवीन चौड़ा, प्रधान पद के लिए अशोक वालिया जी को दोबारा माता रानी की सेवा का मौका दिया गया उप प्रधान की सेवा विजय शर्मा जी को दी गई महासचिव तिलक राज चौधरी , सचिव संजय कार्की , सहसचिव राजेश कटोच, कोषाध्यक्ष हरिंदर हसवरवाल , सहकोषा अध्यक्ष सुरेश सरीन , मीडिया प्रभारी संजय कार्की व संजीव जैन(लक्की), मुख्य सलाहकार संजय चौधरी व बलबीर चावला माता वैष्णो देवी जगराता कमेटी कुल्लू कि नहीं कमेटी के सदस्य चुने गए
कमेटी गठित करते समय वैष्णो देवी जगराता कमेटी के अन्य सदस्य कमला धीमान, राजकुमार ,लोकेश कुमार ,मनदीप सिंह, दुनीचंद , तिलकराज , पुरुषोत्तम चंदेल , कुलबीर कपूर , राकेश कोहली , राजेंद्र सूद, सुशील कुमार ,राजेश कुमार , नवीन कुमार , हरीश कुमार , मुकेश अरोड़ा ,अमरीश कुमार , संजीव जैन , अजय कुमार , हेमराज ,नरेश सरीन, संजीव कुमार, बलबीर चंद, रमेश राणा , जमीत राणा, ओमप्रकाश , अजय कुमार , विजय शर्मा , हरिंदर सवरवाल ,राजेश कटोच , प्यार चंद वर्मा , केआर वर्मा ,ऋषि मरवाह , सुरेश सरीन , अशोक वालिया, संजय कार्की, दिनेश धीमान , उपस्थित रहे