Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,पतलीकुहल
थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि सदर पुलिस ने 2 व्यक्तियों से भी चरस बरामद की है।
नशा तस्करी का मामला शुक्रवार देर रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल नग्गर टेक्सी यूनियन के समीप गश्त पर थी। उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जोकि पुलिस को देखते ही छुपने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 720 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जोगिंदर सिंह (37) पुत्र मेहर चंद निवासी ग्रामंग जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुल्लू सदर पुलिस ने भूतनाथ बृज के समीप फॉर लेन सड़क मार्ग पर बाइक सवार के कब्जे से 86 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह (24) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बलयान, तहसील चमकोर साहब जिला रोपड़ पंजाब व सुरेश कुमार (26) हरमेश कुमार निवासी भागेपुर, नालागढ़ जिला सोलन के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- पुलिस थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कैटल ग्राउंड कॉलेज चौक के समीप अनिल कुमार (32 बर्ष) पुत्र श्री सुरेश पाल निवासी रामनगर डा0 टेपला तहसील राजपूरा जिला पटियाला (पंजाब) के कब्जा से 6.40 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त/नाकाबन्दी के दौरान फोरलेन यू टर्न वैली ब्रिज के समीप HP12L 5923( M/Cycle) की नियमानुसार चेकिंग की मोटरसाइकिल पर सवार भूपेन्द्र सिंह (24 बर्ष) पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी गांव व डा0 वल्याण तहसील चमकोर साहिब जिला रोपड़ (पंजाब) व सुरेश कुमार (26 बर्ष) पुत्र श्री हरमेश कुमार निवासी गांव व डा0 भागेपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन के कब्जा से 86 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद किया है। आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस थाना पतलीकुहल की पुलिस टीम ने नाकाबन्दी के दौरान नगर टैक्सी युनियन के समीप जोगिन्दर सिंह (33 बर्ष) पुत्र श्री मेहर सिंह निवासी गांव ग्रामंग डा0 भुट्ठी तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 720 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त मामलों मे गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्डं हासिल किया जाएगा। अभियागों मे अन्वेषण जारी है।