तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
साउथ कोरिया में 12 मई से 20 मई तक चल रहे एशिया मास्टर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए किशन लाल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। किशन लाल ने 54 वर्ष की आयु में डिस्कस थ्रो में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। किशन लाल
हिमाचल के जिला लाहुल- स्पीति के गांव दंदक मूरिंग से संबंध रखते हैं।

वर्तमान में किशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई का तांता लग गया है व आने वाले इवेंट में वे जेवलिन थ्रो, तिहरी कूद व हर्डल दौड़ में भाग लेंगें।