तूफान मेल न्यूज ,मनाली। मनाली में कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव जीतने पर जश्न मनाया। इस अवसर पर पटाखे फोड़े गए और लड्डू भी बांटें।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर पार्षद जगदीश पाॅल, पार्षद रानू पार्षद धर्मपाल, पूर्व पार्षद प्रेम चंद प्रेमी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा, महासचिव विक्की, शहरी कांग्रेस के महासचिव संतोष कांग्रेस नेता रणवीर सागर, पूर्व पार्षद रणजीता कौर,पद्मा दोरजे,टशी महिला नेता मीनाक्षी तथा उतरी ठाकुर उपस्थित थे।
गौतम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने षड्यंत्र रच कर राहुल गांधी का निवास स्थान खाली करवाया,मगर कर्नाटक की जनता ने आज भाजपा से पूरा राज्य छीन लिया
कर्नाटक चुनाव जीतने पर मनाली कांग्रेस ने फोड़े पटाखे तथा बांटे लड्डू
