तूफान मेल न्यूज नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है और इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति फार्मासिस्ट बताया जा रहा है।
यह घटना उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव ब्लायनधार के समीप पेश घटी। बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को ₹25000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।

मृतक की पहचान औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात सुरेश कुमार (52) पुत्र मीनाराम निवासी पंचायत देवामानल गांव भानरा के रूप में हुई है। जब वह ऑल्टो कार (एच पी 16- 6145) में जा रहा था तो इसी दौरान नौहराधार-बोगधार मार्ग पर ब्लायनधार में पहुंचा तो अचानक गाड़ी पलट गई जिससे वह उसके नीचे आ गया।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को उपचार के लिए नौहराधार सीएससी पहुंचाया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।