टोल प्लाजा में धरने पर बैठ गए थे हरियाणा के किसान नेता सोनू मालपुरिया
तूफान मेल न्यूज मनाली।
कुल्लू के डोहलू नाला टोल प्लाजा वैरियर से सुवह बड़ी खबर आई। यहां मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के किसान नेता सोनू मालपुरिया टोल प्लाजा में धरने बैठ गए हैं। टोल टैक्स मांगने से आक्रोशित सोनू मालपुरिया ने पूछा है कि क्या तुम लोग किसानों से भी टेक्स लेते हो। सोनू अपने दोस्तों के साथ मनाली जा रहे थे जब डोहलू नाला टोल प्लाजा पर उनसे टेक्स लेने की बात हुई तो उन्होंने वहीं पर अपना तंबू गाड़ दिया है। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय किसान भी एकत्र होने लगे थे। लेकिन विवाद न बढ़े इसको लेकर एसडीएम कुल्लू ने अपनी जेब से टोल फीस देकर सोनू मालपुरिया की गाड़ी आगे छोड़ी। सूत्रों के अनुसार एसडीएम कुल्लू ने टोल प्लाजा को सोनू की गाड़ी के आने जाने का वहन किए।
एसडीएम ने बाकायदा गूगल पे करके यह पैसे वहन किए। गौर रहे कि तूफान मेल न्यूज ने सुवह की खबर ब्रेक की थी कि एसडीएम ने टोल फीस देकर सोनू मालपुरिया का धरना तोड़ा। लेकिन उसमें मनाली एसडीएम का स्पष्टीकरण आया था कि उनके न तो अधिकार क्षेत्र में यह स्थान आता है और न ही उन्होंने कोई टोल फीस भरी। दोपहर बाद खबर की पुष्टि तब हुई जब हमारे संवाददाता ने एसडीएम कुल्लू से बात की तो पता चला कि बताया कि एसडीएम कुल्लू ने हरियाणा के किसान नेता का टोल टैक्स भरकर उन्हें वहां से रवाना किया।